healthypsoriasis

सोरायसिस के रोगी सुबह नास्ते में क्या खाये-Recipe

 

सोरायसिस में सबसे बड़ी समस्या है कि हम सुबह नास्ते में क्या खायें, अक्सर लोग एक बात से हमेशा परेशान रहते हैं कि एक डॉक्टर ने खाने को कुछ और बताया है दूसरे डॉक्टर ने खाने से कुछ और बताया है आख़िर हम किसकी बात माने ,हम खाएं तो खाएं क्या?

 

salt (नमक):-

सबसे पहले अपने खाने में नमक की मात्रा को बहुत कम कर दे या ना बराबर कर दे नमक की ज्यादा मात्रा हमारी सोरायसिस को बड़ा कर हमारे शरीर में खुजली और सुजन का कारण बन सकता है इसलिए जितना हो सके नमक का इस्तेमाल कम से कम करें,या अपने खाने में सेंधा नमक उपयोग करें ।

 

 

 

चीनी (Refined sugar) :-

 

सोरायसिस में सबसे ज्यादा नुक्सान करने वाली चीज है चीनी।अगर आप मीठे खाने के शौकीन हैं और अगर आपको सोरायसिस भी है तो आपको मीठा खाना बंद कर देना चाहिए।खाने में हल्की मिठास के लिए आप गुड़ या शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन (Refined sugar)जिसे सफेद चीनी भी कहा जाता है उसके इस्तेमाल से हमे बचना चाहिए।

 

 

 

मिर्च (Red chilli) :-

 

आप अपने खाने में लाल मिर्च का उपयोग हमेशा के लिए बंद कर दें लाल मिर्च की जगह आप कभी-कभी हरी मिर्च का उपयोग कर सकते हैं वह भी बिज निकालकर(हरी मिर्च को काटो उसके अंदर से सारे बीज बाहर निकाल दो और पानी से अच्छी तरह साफ करके उसको उपयोग कर सकते हैं )आप हरी मिर्ची का उपयोग भी ज्यादा ना करें कम से कम करें मात्रा एक या दो ।हरी मिर्ची भी लाल मिर्ची की तरह ही नुक्सान करती है इसलिए कम ही इस्तमाल करें या आप हरी मिर्ची और लाल मिर्ची को छोड़ कर खाने में काली मिर्ची का प्रयोग करें ।

 

 

 

तेल (oil):-

 

खाने में तेल की मात्रा कम करें अगर आपका खाना तीन चम्मच में बन रहा है तो आप एक चम्मच में खाना बनाने की कोशिश करें।आप खाने में हल्का सरसों का तेल इस्तमाल कर सकते हैं अगर सरसों के तेल की बात करें तो आप (पीली सरसों का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं, )पीली सरसों का तेल स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है अगर आपको मिल रहा है तो आप इसी तेल का उपयोग करें l

आज हम आपके साथ दलिया की रेसिपी शेयर करेंगे.

सामग्री:-

 

बनने की विधि :-

 

 

 

 

निष्कर्ष

दलिया में अच्छी मात्रा में फाइबर खनिज और विटामिन शामिल होते हैं जो हमारे पेट को काफी समय तक भरा हुआ महसूस कराता है रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और हार्ड ब्लॉकेज के लिए भी फायदेमंद है शरीर में मसल्स बढ़ाने में भी फ़ायदेमंद है पेट को भी हल्का रखता है जिससे कब्ज की समस्या नहीं होती है सोरायसिस में दलिया खाना काफी अच्छा खाना है

 

इन्हे भी पढ़े :-सोरिएसिस को ठीक करने के लिए 8 व्यायाम

 

क्या हम सोरिएसिस में नमक खा सकते हैं ?

सोराइसिस में हमे नमक के सेवन से बचाना चाइय। क्योकि नमक में सोडियम की मात्रा बहुत ज्यादा होती हैं,जिससे शरीर पर खुजली और सूजन आ सकती हैं,नमक के सेवन से सोराइसिस बढ़ता हैं। इसलिए नमक का सेवन कम करे।

क्या हम सोरिएसिस में चीनी खा सकते हैं?

सोराइसिस में चीनी खाने से मधुमेय रोग होने का खतरा बढ़ जाता हैं इसलिए आप मीठे के लिए कम (गुड़ या शहद) का सेवन कर सकते है।

सोरिसिस में सुबहः नास्ते में क्या खाये।

सोराइसिस में आप सुबह हल्का नास्ता जैसे (खिचड़ी , ओट्स ,वेज सेवई , दलिया ,उपमा , सूजी का हलवा आदि ) ले सकते है।

 

Exit mobile version